5G के आने से पहले इनकी सुरक्षा का करें इंतजाम,नहीं तो हो जाएगी इनकी मौत

5G का इंतजार तो हम सभी को काफी समय से है लेकिन आपको इस सर्विस के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा क्योंकि इंडिया में 5G सर्विस 2020 तक लॉन्च हो सकती है जबकि चाइना में 5G सर्विस 2019 में लॉन्च हो सकता हैं। 5G की स्पीड 4G की स्पीड से 15 गुना ज्यादा होगी और यूजर को 2.5जीबी पर सेकंड की स्पीड से डाटा मिल सकेगा। लेकिन अगर 5G नेटवर्क आता है तो उससे निकलने वाले रेडिएशन से पक्षियों के साथ साथ हमें भी नुकसान होगा हाल ही में आपने रजनीकांत और अक्षय कुमार की नई मूवी देखी होगी जिसमें भी नेटवर्क से निकलने वाले रेडिएशन के बारे में बताया गया हैं


5G के आने से पहले

और इस रेडिएशन के पक्षियों पर कितना बुरा असर पड़ता है।आपको बता दें कि हाल ही में नीदरलैंड में 5G सर्विस की टेस्टिंग के दौरान करीब 300 पक्षियों की मौत हो गई थी मिली जानकारी के मुताबिक 5G की टेस्टिंग के दौरान पक्षी आसपास के पेड़ों से गिरने लगे और इस दौरान उनकी मौत को गई ऐसे में सवाल ये उठता है। कि भारत में 2019 में नई दिल्ली में 5G नेटवर्क का टेस्ट होने जा रहा है ऐसे में पक्षियों की सुरक्षा के लिए गवर्नमेंट क्या कर रही है। हालांकि देश को बढ़ती तकनीक के साथ जोड़ना जरूरी है। लेकिन रेडिएशन की वजह से अगर पक्षियों की जान जा रही है तो सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।