आखिर क्यों Mi के स्मार्टफोन के साथ इयरफोन नहीं दिया जाता ?

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी में सबसे पहला नाम Xiaomi का आता है मौजूदा समय में Xiaomi के स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका मुख्य कारण यह हैं की यह कंपनी बाकी कपनियो से कम दाम में ज्यादा फीचर्स देती हैं। और हर महीने नये-नये स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च करती रहती हैं। जो कि कुछ ही सेकंड में आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते हैं शुरुआत में शाओमी ने चीन में निर्मित इन स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया था। लेकिन अब भारत में ही स्मार्टफोन निर्माण फैक्ट्री खोल दी गई हैं।

music headphones

यानि अब शाओमी के अधिकतर फोन पर मेड इन इंडिया लिखा होता है। Phone accessories में चार्जर और ईयरफोन दी जाती हैं लेकिन शाओमी के किसी भी फोन में यूजर्स को ईयरफोन नही मिलती हैं। लगभग 90 प्रतिशत लोग इस बात से अनजान है की शाओमी के स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन क्यों नही दी जाती है। यह बात जानकर आपको भी हैरानी होगी कि शाओमी के स्मार्टफोन में ईयरफोन इसलिए नही दी जाती है क्योंकि शाओमी की ईयरफोन की कीमत 1000 से 2000 रूपये होती है ऐसे अगर शाओमी स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन देना शुरू करती तो स्मार्टफोन की कीमत 2000 रूपये तक बढ़ सकती है। जिसके बाद एक सस्ता बजट फोन भी यूजर्स के लिए महंगा साबित होगा इसलिए शाओमी स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन नही दी जाती है।