Play two or more sim in a single sim phone! सिंगल सिम वाले फोन में चलाएं दो या दो से अधिक सिम!

 two or more sim in a single sim phone!

ज्यादातर मोबाइल कंपनियां ड्यूल सिम वाले फोन लॉन्च करती है। क्योंकि यूजर ड्यूल सिम वाले फोन को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लेकिन कुछ हाई-एंड फोन जैसे iPhone में यूजर्स को सिंगल सिम स्लॉट ही मिलता है। साथ ही कई ऐसे भी यूजर है जिनके पास अभी भी सिंगल सिम स्लॉट वाला फोन है, ऐसे में आज हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने सिंगल सिम वाले फोन में दो यह दो से अधिक सिम यूज कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को किसी अच्छे ब्रांड का सिम कार्ड एडेप्टर खरीदना होगा। इस सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से आप अपने सिंगल सिम या फिर हाइब्रिड सिम कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन में ड्यूल सिम चला पाएंगा। इतना ही नहीं कुछ अडेप्टर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में तीन या फिर चार सिम भी चला पाएंगे। इन सिम कार्ड एडेप्टर्स को आप आसानी से इसकी ई-कॉमर्स साइट से या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं। सिम कार्ड सपोर्ट के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के अनुसार सिम कार्ड कार्ड एडेप्टर लेना होगा। आप चाहे तो अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को सिम कार्ड एडेप्टर खरीद सकते हैं, जिनकी मदद से आप अपने सिंगल या हाइब्रिड सिम स्मार्टफोन में मल्टीपल सिम कार्ड एक्सेस कर पाएंगे। ये SIM कार्ड एडेप्टर एक पतले केबल से स्मार्टफोन में मौजूद सिम कार्ड स्लॉट में कनेक्ट हो जाते है, यह कैबल फोन के बैक पैनल में चिपक जाता है जहां आपके सारे सिम कार्ड होते हैं। इन सिम को आप अपने फोन के बैक कवर से ढक सकते हैं। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये इन सिम कार्ड एडेप्टर की मदद से हाइब्रिड सिम कार्ड वाले स्मार्टफोन में दोनों सिम एक साथ काम करते हैं. लेकिन यदि आपका फोन सिंगल सिम वाला है तो यहां एडेप्टर वाले सिम एक साथ काम नहीं करते हैं। यानी आप एक समय में एक ही सिम यूज कर पाएंगे। आपको नेटवर्क एक्टिवेट करने के लिए सिम को सिम टूल्स में जाकर सिम स्वीच करना होगा।

Post a Comment

0 Comments